उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

क्राईम ब्रान्च पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 कारों सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार

गाजियाबाद। क्राईम ब्रॉन्च पुलिस के तेज तर्रार निरीक्षक अब्दुल रहमान सिददीकी की टीम व थाना वेव सिटी पुलिस के द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्लीएनसीआर क्षेत्र में लग्जरी चार पहिया वाहनों की चोरी करने व बेचने वाले अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 3 शातिर अभियुक्तों को थाना वेव सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक मारूति स्विफ्ट कार, एक मारूति स्विफ्ट डिजायर कार, एक बलैनो कार, दो वैगन-आर कार बरामद हुई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम अनिल कुमार व जितेन्द्र कुमार उर्फ कन्हैया निवासी अलीगढ़ हाल पता सम्राट चौक विजय नगर, यामीन उर्फ भोलू उर्फ काला निवासी बुलन्दशहर बताए हैं। गिरोह बनाकर यह लोग वाहनों को चोरी करने का काम करते थे।
अभियुक्त अनिल ने बताया कि इन लोगों का वाहन चोरी करने व बेचने का एक संगठित गिरोह है। गिरोह में लविश उर्फ शेरू व जाहिद सक्रिय सदस्य हैं जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लग्जरी गाड़ियों को उनकी मांग के अनुसार चोरी करते हैं, गाड़ी की डिमाण्ड जाहिद बताता है। उसका कार का गैराज है। डिमांड वाली गाड़ी की चोरी करने हेतु ये लोग कार से ही रैकी करते हैं और जब रैकी करने के बाद गाड़ी को चिन्हित कर लेते हैं, तब मौका देखकर ये लोग इलैक्ट्रॉनिक डिवाईस (टैब) के माध्यम से नकली चाबी बना लेते हंै और गाड़ी चोरी करके कुछ दूर जाने के बाद उसकी नम्बर प्लेट चेन्ज कर देते हैं और जीपीएस चैक करके उसको निकालकर फेक देते हैं। फिर चोरी की गाड़ी को अपने छुपाने के स्थानों पर ले जाकर खड़ी कर देते हैं, बाद में जिन साथियों ने डिमाण्ड की होती है वह आकर उस गाड़ी को ले जाते हैं ।
पूछताछ पर अभियुक्त अनिल ने बताया कि वह 8वीं पास है, पढ़ाई छोड़ने के बाद छतरपुर दिल्ली में सब्जी / फलों का काम करने लगा। इसी बीच वर्ष 2015 मे वह एक मोटर साईकिल मैकेनिक लट्टू के सम्पर्क में आकर मोटर साईकिल चोरी करने लगा जिसमे वह पहली बार जेल गया था। जेल में उसकी मुलाकात बसन्त कुँज दिल्ली के करन के साथ हुई जो कार चोरी करता था, अनिल उसके साथ कार चोरी करने लगा बाद में ये लोग पकड़े गये और जेल चले गये। इसी बीच अनिल कई बार अलग-अलग गिरोह के साथ वाहन चोरी में जेल जाता रहा। वर्ष 2023 में अलीगढ़ जेल में इसकी मुलाकात लविश उर्फ शेरू जो क्वारसी अलीगढ़ का रहने वाला था और चार पहिया लग्जरी वाहनों की चोरी करता था से हुई, जेल से छूटकर दोनों ने वाहन चोरी का अपना एक अलग गैंग बना लिया जिसमें अनिल, लविश, जितेन्द्र उर्फ कन्हैया, यामीन व जाहिद शामिल हैं ये लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी करने लगे। अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ कन्हैया ने बताया कि वह 7वीं फेल है। पूजा ट्राँस्पोर्ट अलीगढ़ में 6-7 साल तक ट्रक ड्राईवरी का किया। वह गाजियाबाद आ गया और विप्रो कम्पनी में अर्टिगा कार चलाने गला। अनिल जवाँ का ही रहने वाला है ये लोग बचपन से ही एक-दूसके को जानते है, अनिल नें जितेन्द्र को कार चोरी करने मे शामिल कर लिया जिसमें उसे काफी आमदनी होने लगी। अभियुक्त यामीन उर्फ भोलू उर्फ काला ने पूछताछ पर बताया कि वह 5वीं तक पढ़ा है। पहली बार 2014 में बुलन्दशहर से तार चोरी में जेल गया था। वर्ष 2019 में ट्रैक्टर चोरी में सिकन्द्राबाद बुलंदशहर से जेल गया था जहां इसकी मुलाकात खुर्जा के रहने वाले कार चोर अजय से हुई जिसने इसे चोरी की गाड़ियाँ देने लगा और ये उसे कटवा देता था जिसमे यह दिल्ली से जेल चला गया था। जेल में यामीन की मुलाकात अलीगढ़ से ट्रांसफर पर आये प्रेम नामक अपराधी से हुई। प्रेम ने यासीन को अनिल मे मिलवा दिया और इन लोगों ने चार पहिया वाहन चोरी करने वालों का एक गिरोह बना लिया।
अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर यह भी बताया कि जब हम गाड़ी चुराने आते थे तो उस समय पहचान छुपाने के लिए अपनी गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलकर-बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पहले से तयशुदा स्थान पर इकठ्ठा हो जाते थे और मोबाइलों को फ्लाइट मोड़ पर कर लेते थे। हम लोग आपस में व्हाट्स-एप पर ही मैसेज व कॉल करते थे, आपस में नोर्मल कॉल करने से बचते हैं। अभियुक्तगण काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा आसपास के राज्यों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है । अभियुक्तगण शातिर वाहन चोर है तथा 10-12 वर्षो से वाहन चोरी कर रहे है तथा पूर्व में भी कई बार वाहन चोरी में जेल जा चुके हैं। अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य अभियुक्तों व चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करने वालों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी:-
1.गाडी वैगन-आररंग ग्रे बिना नम्बर प्लेट (रजिस्ट्रेशन न0- DL 9CBA5759, उत्तम नगर दिल्ली से चोरी)
2.गाडी स्विफ्ट रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट (रजिस्ट्रेशन न0- DL 9CBC 1633 मौर्या एन्कलेव पीतमपुरा दिल्ली से चोरी)
3.गाडी बलैनो रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट (रजिस्ट्रेशन न0- DL 8CBB 0764 नरेला दिल्ली से चोरी)
4.गाडी स्विफ्ट डिजायर रंग ग्रे बिना नम्बर प्लेट (रजिस्ट्रेशन नम्बर DL 8CAT 2514राजौरी गार्डन दिल्ली से चोरी)
5.गाडी वैगन-आररंग सफेद फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई (चोरी की घटनाओं मे प्रयुक्त)
6.फर्जी नम्बर प्लेट

आपराधिक इतिहास:-
1.अनिल के विरूद्ध दिल्ली मे-24, हरियाणा में-04, अलीगढ में- 02, व गाजियाबाद में -01 कुल 31 अभियोग पंजीकृत है।
2.यामीन उर्फ भोलू उर्फ कालाके विरूद्ध दिल्ली में 05,बुलन्दशहर में 05, गौतमबुद्धनगर में 01 व गाजियाबाद मे01 कुल 12 अभियोग पंजीकृत है।
3.जितेन्द्र उर्फ कन्हैया विरूद्ध दिल्ली मे 04 व गाजियाबाद में 01 कुल-05 अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद
थाना वेव सिटी पुलिस टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button