उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

नंदग्राम में धूमधाम से मनाया गया महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव

गाजियाबाद। नंदग्राम स्थित महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शोभा यात्रा एवं लाइट शो के उपरांत विशाल जनसभा आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दूर-दूर से आए हुए कलाकारों ने महाराणा प्रताप के जीवन पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कवि मोहित शौर्य ने अपने काव्य पाठ से सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने आयोजकों को सफल कार्यक्रम आयोजित करने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को महापुरुषों के जीवन का चित्रण समझाने में कामयाब होंगे। आज के समय की आवश्यकता है कि हम सब लोग मिलकर ऐसे कार्यक्रम छोटे-छोटे स्थान पर करें और आने वाली पीढ़ी को यह बताएं कि इन लोगों ने अपने पूरे जीवन में हिंदुत्व और भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया था। ऐसे कार्यक्रम समाज में प्रेरणादायक होते हैं । महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि 8 जून को गाजियाबाद में एक विशाल कार्यक्रम हिंदू साम्राज्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें महाराणा प्रताप के वंशज महाराणा विश्वराज सिंह सिसोदिया भी पधार रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद सिसोदिया, राकेश चौहान, राजीव चौहान, संतोष राणा, ओमप्रकाश औढ़, के पी सिंह जादौन, सुनील राघव, यूएस राणा, ऋषि पाल परमार, रविंद्र चौहान, शिखा चौहान, रवीना सिंह, रिचा भदोरिया, दीप्ति चौहान, प्रदीप जादौन, मोदीनगर से अरुण सिंह तोमर, जीवन सिंह पुंडीर, मेहताब सिंह, रविकांत सिंह, सुनील सिंह, यशदीप राघव, अशोक चौहान, रवि परमार, भव्य सिसोदिया, राजनगर एक्सटेंशन से अनिल चौहान, अरुण पुंडीर, राजकुमार सोम, चमकेश राघव, धर्मेंद्र सिसोदिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक समस्त क्षत्रिय समाज नंदग्राम की टीम के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान, सतपाल राघव, नितिन चौहान, हेमंत तंवर, सीपी सिंह, रामपाल सोम, अरविंद सोम, सागर चौहान, अनुज राघव, अर्जुन सोम, अर्जुन तोमर, चेतन राघव, विक्रांत चौहान आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button