- द्रौपदी एक आवाज कला मंच के कलाकारों ने किया नाटक का मंचन
गाजियाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जीएसटी विभाग में नाटक के माध्यम से लोगों को जीएसटी का महत्व बताया गया। इस अवसर पर द्रौपदी एक आवाज कला मंच के कलाकारों ने बहुत ही शानदार नाटक का मंचन किया और सन्देश दिया कि किस किस तरह से हम जीएसटी जमा कर सकते हैं। नाटक में गब्बर सिंह डाकू को जीएसटी के रूप मे पेश किया गया, जिसे राम गढ़ के लोग जीएसटी देने में आना कानी किया करते थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विभाग के कमिश्नर आलोक झा ने कहा कि नाटक के माध्यम से लोगों को जोड़ना बहुत आसान हो जाता है क्योंकि इस माध्यम से लोगों को बहुत अच्छी जानकारियां दी जाती हैं। उन्होंने कहा यदि लोगों को जीएसटी के बारे में कोई भी दुविधा है तो वह निसंकोच कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं। नाटक का निर्देशन अदिति उन्मुक्त ने किया। दीपक गर्ग, राहुल सिंह, विनीता जोहरी, कुमार सौरभ, आदित्य, सुमित, आयुष, नवीन ने नाटक में भाग लिया। इस अवसर पर एडीशनल कमिश्नर राकेश गुप्ता, अमीश गुप्ता, प्रभजोत कौर आदि मौजूद रहे।