उत्तर प्रदेशगाजियाबाद
लोनी पुलिस ने किया लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजियाबाद। मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गांव चिरौड़ी की तरफ जाने वाले मार्ग पर गांव संकलपुरा के सामने रजवाहे के पुल से गांव सिकरानी की तरफ अपराधी एवं थाना लोनी पुलिस में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम जुल्फिकार नवासी बीच वाली मस्जिद के पास ग्राम चिरौड़ी थाना लोनी बताया। अभियुक्त के विरुद्ध बागपत, हापुड़, मेरठ व गाजियाबाद में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं और यह काफी शातिर किस्म का अपराधी है। उसके कब्जे से एक मोटरसाईकिल चोरी की, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं।