लोनी विधायक ने फिर किया पुलिस का विरोध, निकाली कलश यात्रा
Loni MLA again protested against the police, took out a Kalash Yatra
गाजियाबाद। जिले के लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पुलिस के खिलाफ अपना फिर आक्रामक रूप दिखाते हुए एक बार फिर से विवादों में घिर गये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने क्षेत्र लोनी में श्री राम कथा का एक बड़ा आयोजन कर रहे हैं। इस आयोजन को लेकर उन्होंने आज क्षेत्र में कलश यात्रा निकालने का कार्यक्रम बनाया। लेकिन पुलिस ने इस यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी। बताया जाता है कि अनुमति ना मिलने पर भी उन्होंने यह कलश यात्रा निकालनी जारी रखी और खुद एक कलश सिर पर रखकर यात्रा की अगुआई करने लगे। पुलिस बल द्वारा रोके जाने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर वहीं धरने पर बैठ गए और उनके समर्थकों ने उसी धरना स्थल पर मोदी-योगी जिंदाबाद, पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। ऐसे में माहौल गर्माने के साथ पुलिस बल थोड़ा किनारा कर गई और विधायक व उनके समर्थक कलश यात्रा लेकर कथा स्थल पर पहुंच गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कलश यात्रा के दौरान भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भी उनके साथ रहे।