
गाजियाबाद। नए वर्ष की शुरूआत शहर के लोगों ने भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना करके की। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में नए वर्ष के पहले दिन इस कदर भीड़ उमड़ी कि भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। भक्तों ने भगवान दूधेश्वर के साथ मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की और सिद्ध समाधियों को मत्था टेककर मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का आशीर्वाद लिया। नववर्ष पर भक्तों ने मंदिर को भव्य रूप से सजाया था। महंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि किसी भी कार्य की शुरूआत भगवान की पूजा-अर्चना के साथ करने पर सफलता अवश्य मिलती है। महंत नरायण गिरि महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी देशवासियों को नववर्ष की बधाई दी। दूधेश्वर नाथ भगत परिवार एवं दूधेश्वर नाथ विकास समिति, दूधेश्वर नाथ सिंगर सेवा समिति, गाजियाबाद पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने में विशेष सहयोग दिया।