ढाका। बांग्लादेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को मौत आंकड़ा 14,000 पार कर गया, जिसमें स्वास्थ्य अधिकारियों ने 77 नए लोगों की मौत की सूचना दी। जिसके चलते यहां पर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। अब एक जुलाई से पूरे बांग्लादेश में लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है। हालांकि, सोमवार से लेकर बुधवार तक कुछ प्रतिबंध के साथ सीमित पैमाने पर लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्री असदुज्जमां खान की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया।
जानकारी के अनुसार, दिशानिर्देशों के तहत बांग्लादेश में सार्वजनिक परिवहन निलंबित रहेगा, जबकि कई क्षेत्रों छूट दी जा सकती है। हालांकि, स्वास्थ्य सेवाओं और मीडिया के लिए इस्तेमाल होने वाली एम्बुलेंस और वाहनों को प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी। बैंकों के भी सीमित पैमाने पर काम करने की संभावना है। इसके अलावा, लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे। लॉकडाउन के दौरान आपातकालीन आपूर्ति करने वालों को छोड़कर सभी प्रकार के परिवहन निलंबित रहेंगे।
मालूम हो कि दूसरी और भारतीय वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया अपनी 3 दिवसीय यात्रा पर शनिवार को ढाका पहुंचे। भदौरिया बांग्लादेश वायु सेना प्रमुख के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए यात्रा पर गए हैं। इस दौरान भदौरिया बांग्लादेश वायु सेना के प्रमुख अड्डों का दौरा करेंगे। साथ ही भारतीय वायु सेना प्रमुख, बांग्लादेश वायु सेना अकादमी की कमीशनिंग परेड-2021 में मुख्य अतिथी के तौर पर भी शामिल होंगे।
मुक्ति संग्राम के स्वर्ण जयंती वर्ष में भारतीय वायुसेना प्रमुख की यात्रा से दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच घनिष्ठता और मजबूत होगी। भदौरिया की इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और वायु सेनाओं के बीच दोस्ती और मजबूत होने की उम्मीद है। भारतीय वायु सेना प्रमुख की ये बांग्लादेश यात्रा ऐसे वक्त पर हुई है, जब बांग्लादेश सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए सोमवार से सात दिनों के लिए देशव्यापी ‘हार्ड लॉकडाउन’ की घोषणा की है।