नई दिल्ली। अभी अप्रैल शुरू भी हुआ नहीं है और गर्मी की तपिश ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। देश की राजधानी दिल्ली व उसके आसपास के क्षेत्रों में पारा चालीस के पार होने की आशंका जताई जा रही है। मार्च के एंड में ही जब गर्मी का यह हाल है तो अप्रैल और मई-जून में क्या हाल होगा। अभी से लोग घबरा रहे हैं। उधर एयरकंडीशन की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एसी की बिक्री रोजाना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है।
मध्य भारत व महाराष्ट्र में पांच दिन तक लू चलने के आसार हैं। दिल्ली में एक-दो अप्रैल को पारा मामूली गिर सकता है। मौसम विभाग दिल्ली के अनुसार अगले 7 से 10 दिनों में दिल्ली, राजस्थान, मध्य भारत, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। सिर्फ केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों व उत्तर-पूर्व में कुछ बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य महाराष्ट्र के कुछ जिलों में लू चल सकती है। अहमदनगर, सोलापुर, जलगांव के अलावा मराठवाड़ा के औरंगाबाद, हिंगोली, परभनी व जालना में अगले तीन दिन तक लू चल सकती है। दिल्ली एनसीआर के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्म हवाओं के चलने से लोग परेशान हैं। गाजियाबाद के आरडीसी स्थित ईपी इलेक्ट्रोनिक पैराडाइज के संचालकों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर एसी की बिक्री में तेजी आई है। जैसे-जैसे गर्मी और बढ़ेगी वैसे-वैसे एसी की बिक्री भी बढ़ती जाएगी।