उत्तर प्रदेशगाजियाबादशिक्षा

बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण / शिलान्यास किए जाने का सजीव प्रसारण किया गया हिन्दी भवन में

  • बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किये गये कार्य सराहनीय : मयंक गोयल
  • आगामी वर्ष में हर विद्यालय को निपुण बनाना हमारा लक्ष्य : अभिनव गोपाल

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण / शिलान्यास / शुभारंभ किए जाने हेतु समारोह का आयोजन लोक भवन लखनऊ में किया गया, जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का प्रसारण जनपद स्तर पर हिंदी भवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ.पी यादव, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी, एआरपी, सभी ब्लॉकों के शिक्षक संघ के नेता, परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक, विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में सभी विकासखंड/नगर क्षेत्र से आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास, निपुण विद्यालय के एक-एक अध्यापकों एवं समर कैंप के एक—एक अनुदेशक अथवा शिक्षामित्र को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मयंक गोयल द्वारा इस वर्ष आयोजित बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम में बालिकाओं की उपलब्धियां की प्रशंसा की साथ ही सभी को खूब पढ़ने एवं बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मोदी —योगी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किये गये कार्य सराहनीय हैं। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा अपने प्रजेंटेशन में जनपद गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अच्छे कार्यों एवं नवीन उपलब्धियां के बारे में चर्चा की गई। साथ ही बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में सत्र 2025-26 में और क्या कुछ किया जाना है इस पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में हर विद्यालय निपुण होगा यह हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन एसआरजी पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button