शासन स्तर से पहले ही 10 चिकित्सक दे रहे टेलीमेडिसिन सेवा
निजी चिकित्सालयों को भी टेलीमेडिसिन से जोड़ने का होगा प्रयास
गाजियाबाद। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन परामर्श (कंसलटेशन) पर जोर देना शुरू कर दिया है, ताकि कम से कम लोगों को अस्पताल जाना पड़े और घर बैठे टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ उन्हें मिलता रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया- “शासन स्तर से पहले ही गाजियाबाद के 10 सरकारी चिकित्सक टेली मेडिसिन सेवा दे रहे हैं। हमारे अनुरोध पर आईएमए गाजियाबाद की ओर से भी 12 चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराई गई है, जो निशुल्क टेली मेडिसिन सेवा देंगे।” उन्होंने आम जन से अनुरोध किया है कि छोटी-मोटी परेशानी के लिए अस्पताल जाने से बचें और घर बैठे टेली मेडिसिन सेवा का लाभ उठाएं। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने कहा है – आईएमए के चिकित्सकों की ओर से दिए गए समय के मुताबिक ही उन्हें कॉल करें। सरकारी चिकित्सकों को रात दस बजे तक कॉल कर सकते हैं, हालांकि आपातकाल में उन्हें 24 घंटे कभी भी कॉल की जा सकती है। बेहतर खानपान और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करें। अच्छे खानपान से प्रतिरोधक क्षमता बेहतर रहती है। जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें और अच्छी तरह से मॉस्क लगाकर निकलें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। यदि किसी ने कोविडरोधी टीका नहीं लगवाया है तो टीका अवश्य लगवा लें, टीका लगने से कोरोना संक्रमण के गंभीर होने का खतरा न के बराबर रहता है।
सरकार स्तर पर टेलीमेडिसिन सेवा से जुड़े चिकित्सक ः डा. किरण गर्ग – 9899688749 डा. अनिता – 9837352455 डा. जितेंद्र – 9818186030 डा. परवीन राका – 8800353023 डा. माला शर्मा – 9811394490डा. राजेश सिंह – 9871609036 डा. शशि प्रभा जैन – 8700476410 डा. सुनील कात्याल – 8851931913 डा. प्रज्ञा प्रसाद – 9953415323
टेली मेडिसिन सेवा के लिए उपलब्ध आईएमए के चिकित्सक
डॉ वाणी पुरी (प्रसूति रोग) , बुधवार से शुक्रवार दोपहर 1 से 2 बजे तक, मोबाइल – 92505267522. डॉ सुमित कंसल, (जनरल सर्जन) सोमवार से शनिवार 1 से 3 बजे तक, मोबाइल- 87911629673. डॉ आर के गर्ग (पल्मोनोलॉजिस्ट) सोमवार से रविवार दोपहर 2 से 3 बजे तक, मोबाइल- 98915152154. डॉ नीलू खनेजा (प्रसूति रोग) मंगलवार से गुरूवार, शाम 4 से 5 बजे तक, मोबाइल- 98101151535. डॉ राशि अग्रवाल (ऑन्कोलॉजिस्ट) बुधवार से शुक्रवार, 1 से 2 बजे तक, मोबाइल – 98914835506. डॉ अल्पना कंसल ( प्रसूति रोग ) सोमवार से गुरुवार दोपहर 1 से 2 बजे तक, मोबाइल – 97119789057. डॉ पारुल अग्रवाल (मधुमेह विशेषज्ञ) सोमवार से शुक्रवार 1 से 2 बजे तक, मोबाइल – 98733583388. डॉ पंकज गुप्ता ( फिजीशियन) सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार 1 से 2 बजे तक, मोबाइल – 98109631029. डॉ अर्पित वार्ष्णेय, (फिजीशियन) सोमवार से शनिवार 3 बजे से, मोबाइल – 783823865410. डॉ नवनीत कुमार (ईएनटी) मंगलवार दोपहर 2 से 3 बजे तक, मोबाइल – 850600910111. डॉ चरण सिंह (फिजीशियन) मंगलवार से शुक्रवार, 3 से 4 बजे तक, मोबाइल – 987118321312. डॉ संजीव जैन (ईएनटी) गुरुवार शाम 4 से 5 बजे तक, मोबाइल – 9811006993