गाजियाबाद। शुक्रवार को उपश्रमायुक्त कार्यालय पर नवनियुक्त उपश्रमायुक्त अनुराग मिश्रा के साथ एक मीटिंग लॉ आॅफ लेबर एडवाइजर्स एसोसिएशन उ. प्र. की हुई, जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपश्रमायुक्त गाजियाबाद अनुराग मिश्रा का गाजियाबाद आगमन पर पुष्प गुच्छ, पौधे इत्यादि से सम्मान किया। इस अवसर पर हुई बैठक में श्रम विभाग से सम्बंधित समस्याओं से उपश्रमायुक्त को अवगत करवाया गया और इस अवसर पर सत्येन्द्र सिंह (प्रदेश अध्यक्ष) ने कहा की हमारी एसोसिएशन की तरफ से आपको पूरा सहयोग मिलेगा। हमें बार और बेंच के बीच एक सामंजस्य बनाकर कार्य करना होगा। उपश्रमायुक्त अनुराग मिश्रा ने भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि हम लोग मिलकर श्रमिक और नियोक्ता के लाभ के लिए कार्य करेंगे ताकि दोनों पक्षों को सहूलियत हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा की भवन एवं अन्य सन्निर्माण बोर्ड की तरफ से श्रमिकों को अनेकों लाभ दिए जाते है और इन लाभों के विषय में श्रमिकों को जानकारी के अभाव में वे लाभ से वंचित रह जाते हैं इसके लिए हम लोग एक अभियान चलाकर लेबर अड्डा एवं बिल्डर्स की साइट पर कैम्प लगायेंगे और इस कैम्प के माध्यम से श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करेंगे ताकि हर श्रमिक परिवार को श्रम विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाएँ मिल सकें। भवन एवं अन्य सन्निर्माण बोर्ड की तरफ से श्रमिकों को शादी विवाह हेतु अनुदान, बच्चों की पढ़ाई के लिए अनुदान, श्रवण कुमार श्रमिक तीर्थ यात्रा योजना, चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, गणेश शंकर विद्यार्थी श्रमिक पुरस्कार राशि योजना, डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, राजा हरिश्चंद्र मृतक श्रमिक अंतेष्टि सहायता योजना, दत्तोपंत ठेगंडी मृतक श्रमिक आर्थिक सहायता योजना, ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना, इत्यादि अनेकों लाभ सरकार द्वारा श्रमिकों एवं श्रमिकों के परिवारों को प्रदान किये जा रहे हैं। अत: अगले एक वर्षों तक इन योजनाओं का लाभ देने के लिए सभी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाकर किया जायेगा। इस मौके पर सहायक श्रमायुक्त वीरेन्द्र कुमार सिंह के अलावा एसोसिएशन से आर सी माथुर, आई एस वर्मा, डॉ एस एस उपाध्याय, अरविन्द श्रीवास्तव, वीरेन्द्र चौधरी, निरंजन गुप्ता, कौशल किशोर गोयल, प्रवीण श्रीवास्तव, धर्मवीर सिंह, धर्मपाल, बृजमोहन, विजय सिंह नेगी, दमयंती देवी, राज सिंह आदि मौजूद रहे।