लेटेस्टशहर

लॉ आफ लेबर एडवाइजर्स एसोसिएशन की उपश्रमायुक्त के साथ बैठक संपन्न

  • कई समस्याओं पर चर्चा के बाद बनी सहमति
    गाजियाबाद।
    ला आफ लेबर एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर उप श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव के साथ बैठक की। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने विभिन्न समस्याओं से उप श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव को अवगत कराया। उपश्रमायुक्त सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निदान का आश्वासन दिया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि सेस के तहत सभी निर्माणकर्ताओं को नोटिस भेजे जा रहे हैं। लेकिन कई मामलों में उपश्रमायुक्त कार्यालय से एकपक्षीय आर्डर जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं कई लोगों को गलत नाम से नोटिस भेज दिए गए हैं। इसलिए ऐसे सभी मामलों को सही करने पर सहमति बनी है। केस डायरी को व्यवस्थित करते हुए पक्षकारों के नाम व संख्या अंकित किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। वादों की सूची सूचना पट पर लगाई जाएगी।सभी केसों को सूची में वर्णित क्रम के अनुसार ही सुना जायेगा। वाद में पक्षकारों में से किसी की अनुपस्थिति होने पर तुरंत एक पक्षीय कार्यवाही न करते हुए दोबारा अपील किए जाने और फिर भी अनुपस्थित रहने पर एक पक्षीय कार्यवाही किए जा सकती है। पीडब्ल्यूए वादों में सुचारु रूप से सुनवाई की जाएगी। उ. प्र. औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के वादों में सुचारु रूप से सुनवाई की जाएगी। श्रम न्यायालय में सन्दभार्देश समय पर भेजा जाना सुनिश्चित किया जायेगा। वादों में अंतिम बहस होने के बाद नियत तिथि तक आदेश पारित कर दिए जायेंगे। बैठक में अशोक श्रीवास्तव, आईएस वर्मा, आरकेगौर, डॉ. एसएस उपाध्याय, अरविन्द श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, कौशल गोयल, योगेश कुमार, धर्मपाल सिंह, विजय नेगी, निरंजन कुमार, राज सिंह, दमयंती देवी, टीके वर्मा, रोहताश वर्मा, आर आर सिंह, शुभ्रांशु शेखर, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button