गाजियाबाद। आरकेजीआईटी गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय जर्नल नवाचार के प्रथम अंक का लोकार्पण मुख्य अतिथि डॉ डी एस चौहान (पूर्व वाइस चांसलर एकेटीयू), विशिष्ट अतिथि डॉ. शैलिआ शाहनाज शाहनवाज (ढाका विश्वविद्यालय), डॉ भूपेंद्र सिंह (एम यू यूथोपिया) एवं संस्थान के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल के द्वारा किया गया। जर्नल नवाचार का उद्देश्य रिसर्च गतिविधियों को बढ़ावा देना एवं उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित करने के लिए मंच प्रदान करना है। लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन एडिटर इन चीफ डॉ. हिमानी मित्तल ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान के निदेशक डॉ. डीआर सोमशेखर ने सभी का स्वागत किया एवं एडिटोरियल बोर्ड के मेंबर्स के प्रयासों की सराहना की। मुख्य अतिथि डॉ. डी एस चौहान ने भारतीय श्रेष्ठ ज्ञान परंपरा, पर्यावरण एवं भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप शोध करने का परामर्श दिया तथा अपने शोध एवं प्रोजेक्ट को समाज व इंडस्ट्रीज तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. शैलिआ शाहनाज शाहनवाज (ढाका विश्वविद्यालय) ने शिक्षक विकास, ज्ञान प्रचार, समाज उपयोगी शोध, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, प्रोडक्ट विकास, स्मार्ट सिटी व स्मार्ट समाज तथा डॉ भूपेंद्र सिंह (एम यू यूथोपिया) ने रिसर्च को प्रमोट करने एवं बीटेक एमटेक स्तर पर अच्छे रिसर्च पेपर लिखने की आवश्यकता प्रतिपादित की। निदेशक (आर के जी ग्रुप) डॉ लक्ष्मण प्रसाद ने शोध पत्रों की क्वालिटी एवं स्टैंडर्ड बनाए रखने को कहा। कार्यक्रम के अंत में चीफ एडिटर डॉ. अमित सिंघल ने सभी का धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डी के चौहान, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ विकेश कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एच जी गर्ग, डॉ मोनिका सचदेवा, डॉ. पुनीत चंद्र श्रीवास्तव, चीफ एडिटर डॉ. आर के यादव एवं उपेश भटनागर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।