लेटेस्टशहर

गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाशपर्व पर 31 को होगा लेजर शो

  • प्रताप विहार स्थित लीलावती स्कूल में किया जाएगा आयोजन
    गाजियाबाद।
    गुरुद्वारा दशमेश दरबार, प्रताप विहार, उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के सहयोग से 31 अक्तूबर को सायं पांच बजे से लीलावती स्कूल, प्रताप विहार में प्रगट भये- गुरु तेग बहादुर शीर्षक से राष्ट्रीय एकता व धर्म के रक्षक, हिन्द की चादर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशपर्व की कड़ी में एक लेजर शो का आयोजन कर रहा है। यह जानकारी गुरुद्वारा कविनगर जी ब्लॉक में एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रबंध समिति के संरक्षक एडवोकेट हरप्रीत सिंह जग्गी ने दी। उन्होंने बताया कि लाइट एंड साउंड के लेजर शो के लिए विशेष रूप से पटियाला से कलाकारों की टीम आ रही है। इसके द्वारा गुरु साहिब के गौरवशाली इतिहास, जीवनी तथा उनके बलिदान की जानकारी दी गई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के अध्यक्ष, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के मार्गदर्शन में एकेडमी प्रदेश के कई नगरों में इसका आयोजन कर चुकी है। अब 31 अक्तूबर को गाजिÞयाबाद में होगा। हरप्रीत सिंह जग्गी ने बताया कि इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (डा.) वी.के सिंह, उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के उपाध्यक्ष सरदार गुरविन्दर सिंह छाबड़ा (दर्जा प्राप्त राज्य मन्त्री), मौलाना आजाद एजूकेशन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह व भाजपा महानगर के अध्यक्ष संजीव शर्मा व समस्त गुरुद्वारा प्रबंध समितियों के अध्यक्ष व प्रतिनिधि व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रहेगी। प्रबंध समिति इस अवसर पर कोरोना काल में विशिष्ट सेवा करने के लिए कई सामाजिक संगठनों का सम्मान भी करेगी। पत्रकार वार्ता में हरप्रीत सिंह जग्गी के अलावा हरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, सरदार एसपी सिंह, रविन्दर सिंह जौली, धर्मेंद्र सिंह सोहल, हरप्रीत सिंह सलूजा, एससी धींगड़ा, अमित बग्गा, हरदीप सिंह, अजय चौपड़ा, ओमप्रकाश धमीजा, दलजीत सिंह टिम्मी, जसप्रीत सिंह व गुरमीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button