गाजियाबाद। महानगर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने इस दौरान कहा कि लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक छोटे से गांव मुगलसराय में हुआ था। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री का बचपन गरीबी में गुजरा। भारत की आजादी के लिए लाल बहादुर शास्त्री ने विभिन्न राष्ट्रीय आन्दोलनों जैसे नमक सत्यग्रह और असहयोग आन्दोलन में भाग लिया। सारा देश उनके बारे में यही जानता है कि वह देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। भले ही वह एक बहुत ही क्षमतावान और प्रसिद्ध व्यक्ति थे, लेकिन उन्होंने सदैव अपना जीवन सादगी से जीते हुए, इसे अपनी मातृभूमि के सेवा के लिए समर्पित कर दिया। इस मौके पर महकार सिंह, राजेश शर्मा, साजिद सैफी ,शकील अहमद, अफरोज खान ,समीना खातून, मतलूब अहमद, कुल भूषण मोनू, रियाज अहमद , रिजवान मलिक ,जहीर मलिक ,नौशाद अली, योगेश कुमार, रितेश कसाना, सविता जयसवाल , उज्जवल गर्ग, बाबूराम शर्मा, ओम दत्त गुप्ता, फरियाद, खुर्शीद खान, प्रदीप रावत , हरिंदर, बाबा, मनोज कुमार, आसिफ, इकबाल, इरफान, महेंद्र, कासिम प्रधान, गौरव जयसवाल, लियाकत आदि मौजूद रहे।