लखनऊ। लखीमपुर खीरी मामला और भी गर्माता जा रहा है। पंजाब से मार्च निकालते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिद्धू मृतक मीडिया कर्मी के घर के बाहर अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के हत्यारे नहीं पकड़े जाएंगे तब तक वे अनशन से नहीं उठेंगे। उधर केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री के पुत्र को फिर से सम्मन भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद भी योगी सरकार मुख्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आज फिर से क्राइम ब्रांच के आफिस में मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को बुलाया गया है। अब देखना यह है कि आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच आफिस पहुंचते हैं या नहीं। मंत्री अजय मिश्रा भी कल लखनऊ में मीटिंग के बाद अपने गृह नगर आए और उन्होंने मीडिया से कहा था कि आशीष मिश्रा भागा नहीं है। लखीमपुर खीरी के क्राइम ब्रांच के आफिस के बाहर तमाम मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है। आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए दोबारा सम्मन भेजने के बाद भी वह आता है या नहीं, यह देखने वाली बात है।