गाजियाबाद। श्रम विभाग की ओर से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत 24 नवम्बर गुरूवार को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों का जायजा प्रदेश के श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री अनिल राजभर ने यूपी भवन, दिल्ली में लिया और श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाये। इस सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होकर श्रमिकों की कन्याओं को आशीर्वाद देने की पूर्ण सम्भावना है। मंत्री ने कहा कि अभी तक 1517 जोड़ों का चयन हो चुका है और शीघ्र ही 2200 जोड़ों का चयन पूर्ण कर लिया जायेगा। उप श्रमायुक्त,गाजियाबाद को कार्यक्रम की सुरक्षा, श्रमिकों के आने जाने एवं उनके खान-पान और साज सज्जा कर कार्यक्रम को यादगार बनाये जाने के निर्देश दिये गये। विवाह समारोह में पूर्ण रीति-रिवाज से शादियां होंगी और बारातियों के लिए खास व्यंजनों की व्यवस्था होगी। उप श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव ने बताया कि विवाह समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है जिन श्रमिकों ने अभी तक अपनी पुत्रियों के विवाह हेतु आवेदन नहीं किया है वह अपने निकटतम लेबर आफिस में 19 नवंबर 2022 तक सम्पर्क करें।