

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के अंतर्गत विकासखंड मुरादनगर की ग्राम पंचायत कुम्हैड़ा को पहले सोलर गांव के रूप में विकसित किए जाने के संबंध में आज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में प्रगति समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्युत विभाग, विभिन्न बैंकों एवं कार्यदायी संस्था के जनप्रतिनिधि, विकास खंड स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान ग्राम वासियों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों, उनकी जिज्ञासाओं को सुनते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके समाधान किया गया। शीघ्र अति शीघ्र लंबित लोन एप्लीकेशन को अप्रूव किए जाने हेतु उपस्थित पंजाब नेशनल बैंक एवं केनरा बैंक के प्रतिनिधियों एवं लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया साथ ही जो भी ग्रामवासी ऐसे हैं जिनका सिविल स्कोर खराब है उनको अन्य माध्यम से संसाधन उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए तथा अगले एक माह में शत प्रतिशत घरों में सोलर पैनल स्थापित किए जाने का लक्ष्य दिया गया।