गाजियाबाद। नेहरु वर्ल्ड स्कूल के द्वारा क्रियो अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव -2021 का 25 अगस्त को आनलाइन शुभारम्भ किया गया। 28 अगस्त तक चलने वाले इस महोत्त्सव में 30 प्रकार की प्रतियोगिताओं में देश- विदेश के 96 स्कूलों के हजारों छात्रों की भागीदारी होगी। कुछ प्रतियोगिताएं आॅनलाइन व कुछ प्रतियोगिताएं आफलाइन हंै। आफलाइन प्रतियोगिताओं के लिए यूटयूब लिंक या पावर पॉइंट प्रजेंटेशन मे माध्यम से आयोजित की जा रही है। आनलाइन प्रतियोगिताओं में जूम एप पर प्रतियोगी को लाइव प्रस्तुति देनी होगी। जिनमें आर्ट एंड क्राफ्ट, फोटोग्राफी, पर्यावरण व प्रोद्यौगिकी, वक्तृता, संगीत-नृत्य, रचनात्मकता से जुड़ी प्रतियागिताओं को स्थान दिया गया है।
क्रियो अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव-2021 की सभी प्रतियोगिताएं अप्रतिस्पर्धात्मक होंगी। प्रतिभागियों को अंकों के अनुसार तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट व प्रशस्ति पत्र भेजा जाएगा।
इस महोत्सव में कुछ स्थानीय, दिल्ली-एनसीआर व देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित स्कूलों के साथ 6 देशों के स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिनमें इंडियन एजुकेशन स्कूल कुवैत, द न्यू होरिजोन स्कूल, बेहरीन के साथ साथ देश के प्रतिष्ठित स्कूल मायो कॉलेज अजमेर सहित आंध्र प्रदेष, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु आदि राज्यों के छात्रों ने हिस्सा लिया। बुधवार को आॅनलाइन प्रतियोगिताओं में पॉप आर्ट, हेडलाइन इट एवं कोलाज मेकिंग हैं। हेड टीचर सुश्री सुसन होम्स ने कहा कि क्रियो इंटरनेशनल- 2021, विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को सामने लाने का पूरा अवसर देता है। प्रतिभागी अपनी रचनात्मकता के साथ-साथ अपने स्वयं के भावों व कल्पना शक्ति को भी प्रदर्शित कर सकते हंै। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अरुणाभ सिंह ने कहा कि इस प्रकार कार्यक्रमों का उद्देश्य किशोर पीढ़ी को वो मंच प्रदान करना है, जिसमें उन्हें एक वैश्विक नागरिक के रुप में अपने रचनात्मक व्यक्तित्व को उभारने व अन्तर्मुखी प्रतिभाओं को व्यक्त करने का अवसर मिले। यह प्रतिभागियों व आयोजकों दोनों के लिए नया क्षेत्र है। वे शिक्षकों व छात्रों को शुभकामनाएं देते हैं।