राज्यलेटेस्टस्लाइडर

कोविड संक्रमण नियंत्रित स्थिति में: सीएम योगी

  • उत्तर प्रदेश में कोरोना के नौ नए मामले, 11 किए गए डिस्चार्ज
  • यूपी में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 134
    लखनऊ।
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से राज्य में कोविड संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन सुनिश्चित कराया जाए।
    मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 11 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 134 है।
    मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद अम्बेडकर नगर, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, बुलन्दशहर, चन्दौली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महोबा, मऊ, मिजार्पुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती तथा सुल्तानपुर में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड टीकाकरण को तेज करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। प्रदेश में प्रतिदिन 20 लाख वैक्सीन की डोज लगाए जाने का लक्ष्य रखा जाए, जिससे अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण का सुरक्षा कवच प्राप्त हो सके।
    बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि राज्य में गत दिवस तक 17 करोड़ 22 लाख 43 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 5 करोड़ 59 लाख 14 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। 11 करोड़ 63 लाख 28 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी की 78.91 प्रतिशत है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 01 लाख 74 हजार 886 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 08 करोड़ 89 लाख 96 हजार 444 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।
    सीएम योगी ने कहा कि अनेक देशों में कोविड-19 के नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन तथा एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए जांच की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button