नोएडा। सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में लगी शिल्पकारों की प्रदर्शनी में महिलाओं को कोलकाता और बनारस की बनी साड़ियां खासा पसंद साबित हो रही हैं। इन स्थानों से आए शिल्पकारों में भी खासा प्रसन्नता है, उनके उत्पादन क्राफ्ट बाजार में हाथों हाथ बिक रहे हैं।
क्राफ्ट बाजार के प्रबंधक कुंदन सिंह ने बताया कि क्राफ्ट बाजार में विभिन्न प्रकार के 100 से अधिक स्टाल लगे हुए हैं। खुर्जा के बने मिट्टी के बर्तन सहारनपुर से आए लकड़ी के फर्नीचर विभिन्न प्रदेशों से अपने उत्पादनों को तैयार करके नोएडा क्राफ्ट वार पहुंचे शिल्पकार के उत्पादन शहरवासियों को काफी पसंद आ रहे हैं। सरकार हाथ से बने उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्न शील है। हाथ की कारीगरी में समय लगता है जिससे उत्पादन की कीमत बढ़ जाती है, इसके बावजूद भी सस्ते है। कार्यालय विकास आयुक्त (ह) एवं वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार व आयोजक महिला शिक्षण एव प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर के सौजन्य से रामलीला मैदान, नोएडा स्टेडियम, में आयोजित हस्त शिल्प क्राफ्ट बाजार के छठे दिन भी भारी भीड़ रही और खरीददारों ने लजीज फास्ट फूड का भी जमकर आनंद लिया।