गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर स्थित काइट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के काइट-एलुमनी एंगेजमेंट सेल (एईसी) और काइट एलुमनी एसोसिएशन (केएए) ने संयुक्त रूप से हैदराबाद में चैप्टर मीट का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. बिंकी श्रीवास्तव (प्रमुख-एईसी) द्वारा काइट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष सरिश अग्रवाल, सुनील पी गुप्ता (महासचिव-काइट), डॉ (कर्नल) ए. गर्ग (निदेशक-काइट) एवं सभी पूर्व छात्र-छात्राओं का स्वागत कर की गयी। मई 2022 में हैदराबाद के होटल लेमन ट्री में आयोजित इस मीट में 80 से अधिक पूर्व छात्र- छात्राएं अपने परिवार के साथ शामिल हुए।
डॉ. बिंकी श्रीवास्तव ने पूर्व छात्रों से हमेशा जुड़े रहने का अनुरोध करते हुए एईसी और केएए गठन की यात्रा साझा की। सरिश अग्रवाल और सुनील पी. गुप्ता ने काइट के पूर्व छात्रों को एक प्रतिष्ठित उद्यमी, शिक्षाविद, फार्मासिस्ट, सॉफ्टवेयर एवं प्रबंधन पेशेवरों के रूप में सभी की सफलता को देखकर गर्व महसूस किया।
अरविंद कुमार शर्मा (प्रमुख- सीआरपीसी) कमल कांत शर्मा (एसोसिएट हेड- एईसी) ने पूर्व छात्रों के साथ संस्थान के प्लेसमेंट और उपलब्धियों को साझा किया।
शिवम शुक्ला (अध्यक्ष- केएए), कुमार गौरव (उपाध्यक्ष- केएए) और विनोद कुमार (महासचिव-केएए) ने सभी छात्रों से पूर्व छात्र समुदाय के साथ निरंतर जुड़े रहने के तरीके खोजने के बारे में चर्चा की। रात्रिभोज के दौरान सभी पूर्व छात्रों द्वारा काइट की अपनी यादें साझा की गयी। रात्री लगभग 11 बजे कार्यक्रम का समापन किया गया। अरविंद कुमार शर्मा (प्रमुख- सीआरपीसी) ने कहा कि यह एक बहुत ही यादगार समारोह साबित हुआ।