गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित केआईईटी के टीबीआई (टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर) ने वेंचर कैटेलिस्ट के सहयोग से संस्थान के प्रांगण में दो महीने के व्यापार त्वरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम स्टार्ट इन यूपी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य स्टार्टअप्स को मूल्यांकनकर्ताओं, निवेशकों के साथ नेटवर्क करवाना एवं स्टार्टअप्स को स्केल-अप करने के लिए एक इष्टतम वातावरण बनाना था। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि, डॉ. नलिन श्रीवास्तव (वैज्ञानिक ई और संयुक्त निदेशक- एमईआईटीवाई, भारत सरकार), अभिषेक तिवारी (कार्यक्रम निदेशक, स्टार्ट इन यूपी), अशांक सिंह (वीपी- वेंचर कैटेलिस्ट), कपिल मल्होत्रा (कार्यकारी वीपी और वरिष्ठ भागीदार स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र, यस बैंक) और राहुल मंगला (रणनीतिक गठबंधन प्रभाग, पीएसए कार्यालय, भारत सरकार) के गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई। संस्थान के निदेशक डॉ. ए गर्ग ने प्रतिभागियों को अपने आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करता हूं और मुझे विश्वास है कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से स्टार्टअप्स को उनकी उद्यमशीलता की यात्रा को सुगम बनाने में मदद करेगा। सौरव कुमार (डीजीएम-टीबीआई) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का अंत हुआ। उन्होंने स्टार्टअप और उद्यमिता में नए स्तरों को प्राप्त करने हेतु जिज्ञासु प्रतिभागियों की सराहना की।