शहरशिक्षा

केआईईटी में हुआ तीन-दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव इपोक@प्रस्तुति 2025 का शानदार शुभारंभ

गाजियाबाद। केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव, इपोक@प्रस्तुति 2025 का धमाकेदार तरीके से उद्घाटन किया। यह उत्सव 27 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्रुप डांस, बैंड वॉर, काव्य धारा (हिंदी कविता), रैप बैटल, नुक्कड़ नाटक, स्किट, माइम, फैशन शो और बीट बॉक्सिंग सहित कई रोमांचक इंट्रा और इंटर-इंस्टीट्यूट कार्यक्रम होंगे। बेनेट यूनिवर्सिटी, हिंदू कॉलेज, अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, जेआईएमएस कॉलेज, जीएल बजाज कॉलेज, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, जेएसएस नोएडा, डीयू नॉर्थ कैंपस, जेपी इंस्टीट्यूट आॅफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंस्टीट्यूट आॅफ एप्लाइड मेडिसिन एंड रिसर्च, आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज, शिवाजी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय, पीजीडीएवी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज और अन्य संस्थानों की लगभग 50 से अधिक टीमों ने 28 और 29 मार्च को अंतर-संस्थानिक कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण कराया है। प्रसिद्ध पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुश्री भारती शिवाजी मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह में उपस्थित थीं। विश्व के सबसे तेज पियानो वादक, डॉ. अमन बाठला सम्मानित अतिथि थे, जबकि द स्पोर्ट्स ग्रेल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन, श्री संजीव कपूर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि और विशेष अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर इवेंट के फ्रेगरेंस पार्टनर श्री गुरमीत सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ. मनोज गोयल, इपोक@प्रस्तुति के संयोजक डॉ. अनुराग गुप्ता, सह-संयोजक-इंट्रा इंस्टीट्यूट इवेंट्स डॉ. प्रतिभा कुमारी, सह-संयोजक-इंटर इंस्टीट्यूट इवेंट्स डॉ. प्रीति चिटकारा, एसोसिएट डायरेक्टर आॅनलाइन एंड टेक्नोलॉजी डॉ. विनय अहलावत, डीन अकादमिक डॉ. आदेश पांडे और सभी डीन एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख भी मौजूद थे। अपने संबोधन के दौरान, मुख्य अतिथि सुश्री भारती ने कहा, मैं इस अद्भुत उत्सव के लिए काईट में आमंत्रित होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूँ। मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देती हूँ। मुख्य अतिथि डॉ. अमन बाठला ने छात्रों को जीवन में उत्साह बनाए रखने के लिए किसी प्रकार की खेल गतिविधियों में शामिल होने या संगीत वाद्ययंत्र बजाना सीखने की सलाह दी। पाठ्येतर गतिविधियाँ जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसलिए, प्रत्येक छात्र को सीखते रहना चाहिए और चमकते रहना चाहिए। डॉ. मनोज गोयल ने सभी गतिविधियों के प्रबंधन और समन्वय में उनके अथक सहयोग के लिए पीआर एंड आईआर और क्रिएटिव सेल के छात्र समन्वयकों की पूरी टीम के साथ-साथ डीन स्टूडेंट वेलफेयर और पीआर एंड इंटरनेशनल रिलेशंस विभाग की टीम की सराहना की। उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम था, जिसमें विभिन्न छात्र क्लबों के छात्रों ने एकजुट होकर कार्यक्रम की थीम यानी ‘अरेबियन नाइट्स’ के बारे में शानदार प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद इपोक@प्रस्तुति 2025 के ‘लोगो’ का अनावरण किया गया और मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि और विशेष अतिथि का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के आखिरी दिन स्टार नाइट होगी जिसमें मशहूर गायक मोहित चौहान दर्शकों के लिए लाइव गायन करेंगे। कुल मिलाकर, यह तीन दिवसीय उत्सव सांस्कृतिक उत्सव का एक बेहतरीन पावर हाउस बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button