कौशांबी व साहिबाबाद थाना पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे तीन बदमाश

ट्रांस हिंडन जोन के साहिबाबाद व कौशांबी थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना कौशाम्बी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के मामले में वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से एक तमंचा व घटना में इस्तेमाल एक कार को भी बरामद करने का भी दावा किया है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कौशाम्बी पुलिस ने क्राइम की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए 2/5 पुलिया थाना क्षेत्र कौशाम्बी पर सघन चेकिंग के दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी । जिनको पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया । जिसमें बैठे दोनों लोग पुलिस को चेकिंग करते हुए देख कार को तेजी से भगाने लगे, जिससे कार आगे चलकर अनियंत्रित होकर टकरा गई और दोनों लोगों ने बाहर निकल कर पुलिस टीम को अपने पास आता देख जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया और भागने लगे। इस बीच पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया गया तथा दूसरे बदमाश को भी पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए दोनों बदमाशों
ने अपना नाम जीशान तथा आले नवी बताया है। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने थाना कौशाम्बी क्षेत्र में हुई हत्या में संलिप्ता बताई है।
उधर, साहिबाबाद थाना पुलिस ने करैहड़ा-फरूानगर मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि घायल बदमाश के पास से तमंचे, कारतूस, लूट व चोरी का माल बेचकर अर्जित
किये गये सात हजार चार सौ रुपये व बाइक बरामद हुई। एसीपी ने बताया कि घायल बदमाश का नाम शाहनवाज पसौंडा है। इसके ऊपर लूट, छिनैती व चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई।