गाजियाबाद। काफी समय से रालोद में रहकर संगठन के लिए कार्य करने वाले कमल जाटव को रालोद प्रमुख ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कमल जाटव को अनुसूचित जाति/जनजाति मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं। सपा व रालोद मिलकर निकाय चुनाव लड़ेंगे। अनुसूचित जाति/ जनजाति के प्रत्याशियों के चयन को लेकर कमल जाटव ने चुनाव समिति के साथ मिलकर होमवर्क करना भी शुरू कर दिया है। रालोद के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट ने बताया कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह जी के निर्देश पर रालोद अनुसूचित जाति / जनजाति प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष गाजिÞयाबाद निवासी कमल जाटव को बनाया गया है । कमल जाटव पहले बसपा में विभिन्न जिÞम्मेदार पदों पर रहे हैं। पिछले एक वर्ष पूर्व कमल जाटव बसपा छोड़कर रालोद में शामिल हुए थे। प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट ने कहा कि कमल जाटव के प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ के बनने से निश्चित रुप से दलित समाज के लोग रालोद से जुड़ेगें । रालोद के पदाधिकारियों ने कमल जाटव का स्वागत किया । इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट, जिÞला अध्यक्ष अमित त्यागी सरना, ओ डी त्यागी, सत्येन्द्र तोमर , राम भरोसे मोरय , रविन्द्र प्रधान, बिजेनदर दिवान, बिजेन्द्र किलहोड़ा आदि मौजूद रहे। बाद में कमल जाटव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ जाकर पार्टी महासचिव त्रिलोक त्यागी से आशीर्वाद लिया।