गाजियाबाद। जेकेजी इंटरनेशनल इंदिरापुरम के छात्रों ने सीबीएसई नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के खिलाड़ियों ने अंडर-19 केटेगरी में बेहतर परफॉरमेंस कर प्रथम स्थान हासिल किया है। स्कूल के चेयरमैन जेके गौड़ ने बताया कि सीबीएसई नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता 9 जनवरी से 13 जनवरी तक आंध्र प्रदेश के ककीनाड़ा जिले में श्री प्रकाश स्नर्जी स्कूल पैड़ापुरम में आयोजित हुई थी। इसमें देशभर के करीब 100 स्कूलों के 1000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इन सबके बीच जेकेजी स्कूल के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर देश में शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके लिए कोच भी बधाई के पात्र हैं। स्कूल की प्रिंसिपल निधि गौड़ ने बताया कि स्कूल के छात्रों ने प्रतियोगिता के लिए अच्छी तैयारी की थी। इसी का नतीजा है कि जेकेजी स्कूल के खिलाड़ियों की टीम अंडर-19 में पूरे देश में विजेता बनकर सामने आई है। खिलाड़ियों की इस अचीवमेंट से पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है। प्रिंसिपल निधि गौड़ ने बताया कि टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से बडोदरा एवं सूरत में आयोजित होने वाली नेशनल टेबल चैंपियनशिप के लिए भी इन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि जेकेजी स्कूल इंदिरापुरम पिछले कई सालों से सीबीएसई नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करता आ रहा है। इस अचीवमेंट का श्रेय जेकेजी टेबल टेनिस अकेडमी और इसके कोज विभोर खरे के जाता है। उनकी ही मेहनत से स्कूल के खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर स्कूल और गाजियाबाद का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल के चेयरमैन के सभी विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और दूसरे खिलाड़ियों को भी विजेता टीम से प्रेरणा लेने के लिए कहा।
इन खिलाड़ियों ने किया जनपद और प्रदेश का नाम रोशन
स्कूल के चेयरमैन जेके गौड़ ने बताया कि अंडर-19 के बालक वर्ग कैटेगरी में अभिवीर नंदा, सार्थ मिश्रा, राघव गौड़, मनन मिगलानी ने बाजी मारी है और गोल्ड मेडल जीता है। अंडर-19 के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में अभिवीर नंदा और आरती ने प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि अंडर-19 के सिंगल बालिका वर्ग में दिशा ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।