


गाजियाबाद। जनऔषधि दिवस के मौके पर जिला संयुक्त अस्तपाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अस्पताल परिसर में ही जनऔषधि केन्द्र खोला गया जिसका शुभारांभ क्षेत्रीय विधायक अजीतपाल त्यागी व सीएमओ अखिलेश मोहन ने फीता काटकर किया गया। सीएमएस संजयनगर के अलावा अस्पताल का अन्य स्टाफ मौजूद रहा। सीएमओ और सीएमएस ने प्रधानमंत्री जन औषधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने बताया कि निजी कंपनियों की दवाइयों से 70 फीसदी तक सस्ती होती हैं। आमजन इन दवाइयों को किफायती दरों पर खरीदकर रोगों से निजात पा सकता है। बता दें कि एक मार्च से सात मार्च तक जनऔषधि पखवाड़े का भी आयोजन किया जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों को प्रधानमंत्री जनऔषधियों के बारे में जागरुक किया।