लेटेस्टशहर

आईटीएस के छात्रों ने फेयरवेल पार्टी आरैक्सैपसनल ग्रेजुएट्स में मचाया धमाल

गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस कॉलेज आफ फार्मेसी के अन्तिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी आरैक्सैपसनल ग्रेजुएट्स का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुरेन्द्र सूद डारेक्टर पीआर आईटीएस द-एजुकेशन ग्रुप तथा कॉलेज के निदेशक डॉ.एस.सदीश कुमार ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलन व राष्ट्रगान करके किया। सुरेन्द्र सूद ने कहा कि भारत में आज की स्वास्थ सेवाओं में रिसर्च की आवश्यकता है। अत: दवाओं के मैन्यूफेक्चरिंग, फॉर्मूेलेशन आदि में रिसर्चर बढ़ाना होगा। उन्होंने छात्रों को स्वयं को उत्साहित होकर भविष्य में उन्नति करने के लिए कहा। उन्होंने छात्रों को भारत तथा विश्व स्तर पर सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. सदीश ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए संस्था की कार्यप्रणाली तथा संस्थान के उद्देश्य के बारे में बताया तथा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनसे कहा कि वह कुशल तथा सभ्य नागरिक बनकर समाज में अपनी अच्छी छवि स्थापित करें। उन्होंने बताया कि हमारे अधिकांश छात्र फाइनल एग्जाम से पहले ही विभिन्न कंपनियों में चयनित हो चुके हैं। उन्होंने छात्रों को फार्मेसी के क्षेत्र में विभिन्न अवसरों के बारे में बताया। इस अवसर पर आईटीएस द- एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चढ्डा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्डा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आईटीएस के छात्रों में शिक्षा का स्तर अधिक बेहतर बनाने के लिए उनको उच्च सुविधाएं देने के लिये मैनेजमेंट सदैव तत्पर रहता है और छात्र-छात्राओं से अपेक्षा रखते हैं कि छात्र अपना व कालेज का नाम रोशन करें। छात्र -छात्राओं ने सोलो सिंगिग, ग्रुप डान्स, सोलो डान्स, रैंप वाक, कविता पाठ आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का लुत्फ उठाया, सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर बी-फार्म तृतीय वर्ष के छात्रों ने अपने सीनियर्स को शुभकामनाएं दी और गले लगाकर सबको विदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button