लेटेस्टशहरशिक्षा

आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट ने किया जश्न-ए-अलविदा का आयोजन

गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट द्वारा पीजीडीएम सत्र (2020 -22) के छात्रों के लिए विदाई समारोह जश्न-ए-अलविदा का आयोजन संस्थान के चाणक्य आडिटोरियम में दीप प्रज्जवलन एवं गणेश वन्दना के साथ प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर आईटीएस एक्सीलेंस अवार्ड (2021 -22) से नवाजे गए छात्र एवं छात्राओं का विवरण पेश किया गया।
जूनियर छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य-गीत-संगीत से भरपूर आकर्षक सांस्कृतिक कार्य क्रम पेश किए गए। सभी छात्र काफी उत्साहित और आनन्दित थे एवं अपनी विगत स्मृतियां एक दूसरे से साझा कर रहे थे। विभिन्न मापदंडों और छात्रों के उपलब्धियों के आधार पर प्रांजल मेहरोत्रा को मि. फेयरवेल एवं तान्या दूबे मिस फेयरवेल तथा कुशाग्र द्विवेदी को मि. पॉपुलर एवं कौशिकी बासु को मिस पॉपुलर का खिताब प्रदान किया गया। छात्रों के मनोरंजन हेतु डीजे की व्यवस्था थी और छात्रों ने भरपूर मनोरंजन किया। अंत में हाई टी के साथ समारोह की समाप्ति की गयी।
इस अवसर पर आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा इस प्रकार के आयोजन हेतु प्रसन्नता जाहिर की। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्रों को सफलता की उच्चतम सीढ़ियों पर पहुंचने हेतु प्रोत्साहित किया और विषम परिस्थितियों को अपने अनुरूप बनाकर विजयी बनने की प्रेरणा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button