लेटेस्टशहरस्लाइडर

बीडीएस की छात्रा को आईटीएस डेंटल कॉलेज ने प्रदान की इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए स्पॉन्सरशिप

गाजियाबाद। भारतीय तीरंदाज और आईटीएस डेंटल कॉलेज की प्रतिभाशाली बीडीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा संचिता तिवारी को 11 से 20 नवंबर, 2022 के बीच होने वाली विश्व प्रतियोगिता किंग्स आर्चरी सीरीज-2022, एर्म्स्टडैम, नीदरलैंड एवं इनडोर आर्चरी वर्ल्ड सीरीज जी.टी.-ओपन 2022, लक्समबर्ग में भाग लेने तथा छात्रा की प्रतिभा को प्रोत्साहन करने के लिए आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा द्वारा स्पॉन्सरशिप प्रदान की गयी। संचिता पूर्व में भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। अभी हाल ही में भी संचिता ने स्लोवेनिया में मई, 2022 माह में आयोजित हुई वेरोनिका कप विश्व रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर संस्थान को गौरवान्वित किया, जिसमें लगभग 17 देशों ने भाग लिया था। संचिता तिवारी एक राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाज है, उनका सपना भविष्य में ओलंपिक खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक लाना है। जिसके लिये संचिता तिवारी बीडीएस की पढ़ाई के साथ-साथ तीरंदाजी प्रतियोगिताओं के लिये निरंतर मेहनत करती है।आईटीएस डेन्टल कॉलेज हमेशा से ही अपने छात्रों के विकास के लिए खेलकूद की गतिविधियों पर तथा एकेडमिक के क्षेत्र में प्रोत्साहित और सहयोग करता है। इसी को ध्यान मे रखकर संस्थान ने छात्रों के लिए कॉलेज में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को विकसित किया है, जिमसें विभिन्न खेल जैसे- टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, लॉन टेनिस, स्क्वॉश, चैस, कैरम, व बॉलीबॉल कोर्ट आदि की सुविधायें उपलब्ध हैं। इस विश्व प्रतियोगिताओं के लिए आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, सेक्रेट्री भूषण कुमार अरोड़ा एवं संस्थान के डायरेक्टर-पीजी कोर्सेज डा. श्रीनाथ ठाकुर और प्रधानाचार्य डा. देवी चरण शेट्टी ने संचिता तिवारी को अपनी शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button