गाजियाबाद। भारतीय तीरंदाज और आईटीएस डेन्टल कॉलेज मुरादनगर की बीडीएस पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष की छात्रा संचिता तिवारी ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) द्वारा आयोजित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम नई दिल्ली में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वीन्स बैटन रिले में बैटन (मशाल) किया। क्वीन्स बैटन रिले की शुरूआत बर्मिंघम मे हुई थी तथा यह बैटन विभिन्न देशों से होते हुए भारत में आयी जिसे संचिता तिवारी एवं अन्य पांच को रिले करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संचिता तिवारी तीरंदाजी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पदक विजेता है। रिले कोआॅर्डिनेटर राकेश गुप्ता ने आईओए के महासचिव राजीव मेहता को बैटन सौंपा। इसके बाद अध्यक्ष आईओए नरिंदर ध्रुव बत्रा को सौंप दिया गया। इसके बाद दो बैटन धारकों के साथ संचिता तिवारी को बैटन सौंप दिया गया और रिले की शुरूआत की गयी। अंतिम रिले धावक ने बैटन को रिले कोआॅर्डिनेटर को वापस सौंप दिया। रिले कोआॅर्डिनेटर ने रिले को समाप्त करते हुए दिल्ली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स को बैटन सौंपा। आईटीएस परिवार के लिए यह गौरव की बात है कि संचिता तिवारी जैसी छात्रा ने आईटीएस के बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया।
आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, संस्थान के डायरेक्टर-पीजी कोर्सेज डॉ. श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य डॉ. देवी चरण शेट्टी ने संचिता तिवारी को अपनी शुभकामनाएं दीं और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।