गाजियाबाद। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का 33वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। सीसीएस विश्वविद्यालय ने विभिन्न शैक्षिक पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिये दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा की गई।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. नागेश कुमार, निदेशक तथा मुख्य अधिशासक, औद्योगिक विकास अध्ययन संस्थान (आईएसआईडी), नई दिल्ली थे।
इस वर्ष भी आईटीएस कॉलेज के फिजियोथेरेपी, बायोटेक एवं डेन्टल विभाग के छात्रों ने विश्वविद्यालय के वार्षिक परिणामों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके विभिन्न पदक प्राप्त किये और कॉलेज एवं गाजियाबाद जिले को गौरवान्वित किया। एमपीटी पाठ्यक्रम की पायल अग्रवाल को विश्वविद्यालय में 89 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वाईस-चांसलर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। बीएससी बायोटेक पाठ्यक्रम की श्रुति सिंह ने 83.95 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पाकर आरपी चड्ढा मेरिटोरियस स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
बीडीएस पाठ्यक्रम की छात्रा मुस्कान जैन को सर्वाधिक अंक 86.44 प्रतिशत प्राप्त करने पर वाईस-चांसलर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया एवं एमडीएस पाठ्यक्रम की दीप शिखा दास को 77.28 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर वाईस-चांसलर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सभी छात्राओं के उत्कृष्ट शैक्षिणक प्रदर्शन को देखते हुए छात्राओं एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को बधाई दी तथा उन्होंने बताया कि समाज में नारी शक्ति आगे बढ़ रही है और उन्होंने सभी छात्रों को मेहनत करने के लिए प्रेरित भी किया।
इन छात्रों के अलावा आईटीएस कॉलेज के कई छात्रों ने टॉप-10 छात्रों में स्थान हासिल किया। सभी सम्मानित छात्रों ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ.आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, संस्थान के डायरेक्टर-पीजी कोर्सेज, डॉ. श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य डॉ. देवी चरण शेट्टी तथा आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हैल्थ एंड एलाइड साइंसेज के प्रधानाचार्य डॉ. सीएस राम एवं उप-प्रधानाचार्य डॉ. एम. थंगाराज के निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिये उनका आभार व्यक्त किया।