गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में विद्यार्थियों के लिए सेलिब्रिटी नाईट का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक शाहिद माल्या ने अपने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आईटी एस द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर शाहिद माल्या का स्वागत किया। इस अवसर पर अर्पित चड्ढा ने कहा कि कोविद-19 की भयावह वैश्विक त्रासदी से हम सभी उबरने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रम हमें तनाव से दूर रहने में मदद करते हुए नई ऊर्जा का संचार करते हैं। इस अवसर पर आईटीएस के निदेशक (आईटी एवं यूजी) प्रो. सुनील पांडेय, प्रो. वीएन बाजपेई तथा उप प्राचार्या प्रोफेसर नैंसी शर्मा भी मंच पर उपस्थित थे।
शाहिद माल्या ने आईटीएस की प्रशंसा करते हुए कहा कि आईटीएस परिसर में आना अपने आपमें एक संतोष देने वाला अनुभव है। उन्होंने छात्रों के अनुशासिात व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था के अच्छे मापदंडों एवं संस्था के चेयरमैन एवं वाईस चेयरमैन के प्रयासों का परिणाम है। शाहिद माल्या ने संस्था के उतत्रोत्तर विकास एवं प्रगति की शुभकामनाएंं देते हुए शीघ्र पुन: एक बार यहां आने की इच्छा व्यक्त की।
बता दें कि कोविड-19 के कारण लगभग दो वर्षों के अंतराल के बाद छात्रों के लिए यह आयोजन एक स्वप्न से बढ़कर था। बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। हर कोई छात्र शाहिद माल्या के गानों पर थिरकने पर बाध्य हो रहा था। उन्होंने अपने सुप्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुतियां दीं जिनमें कुक्कड़, इक कुड़ी, रब्बा मैं तो मर गया, ओये, तेरा इसक मेरी इबादत जैसे गीत सम्मिलित थे।
यहा उल्लेखनीय है कि आईटीएस गाजियाबाद द्वारा अपने छात्रों को तकनीकी एवं प्रबंधन कि शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास विशेष रूप से नवीन विधाओं के बारे में जानकारी, मनोरंजन एवं देश के सामाजिक सरोकारों को समझने, उनके प्रति संवेदनशील होने और अपना योगदान करने के अवसर प्रदान किये जाते रहे हैं जिसे समाज के विभिन्न वर्गों के द्वारा सराहा गया है।