एक बार फिर चली आईपीएस तबादला एक्सप्रेस, धवल जायसवाल बने गाजियाबाद के नए डीसीपी सिटी

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार रात 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। इस फेरबदल के तहत धवल जायसवाल को गाजियाबाद का नया डीसीपी नियुक्त किया गया है, जबकि गाजियाबाद में डीसीपी सिटी के पद पर तैनात राजेश कुमार को पहली बार जिले की कमान सौंपी गई है। उन्हें कौशांबी का पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया है। राजेश कुमार 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले लखनऊ में एंटी करप्शन शाखा में एसपी के तौर पर कार्य कर चुके हैं। बरेली रेंज में अब तक आईजी के पद पर तैनात अधिकारी की सेवानिवृत्ति के बाद यहां डीआईजी की नियुक्ति की गई है। 30 अप्रैल को राकेश सिंह के रिटायर होने के बाद 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय साहनी को सहारनपुर से स्थानांतरित कर डीआईजी बरेली रेंज बनाया गया है। फरवरी में महाकुंभ मेले का सफल आयोजन कराने वाले 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्णा को डीआईजी महाकुंभ से स्थानांतरित कर वाराणसी रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है। वहीं, हाल ही में एसएसपी से डीआईजी पद पर पदोन्नत हुए अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर से स्थानांतरित कर सहारनपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है।