राष्ट्रीयस्लाइडर

बीजीपी के चलते इंटरनेट यूजर्स ने झेली आपदा

नई दिल्ली। अचानक से आपके व्हाटसएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर न पोस्ट जानी और आनी बंद होने से इंटरनेट यूजर्स में खलबली मचा दी। ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया थम सी गई है। इंटरनेट की दुनिया से ये चार चीजें बंद होने से लोगों ने मानसिक रूप से बहुत झेला। कभी व्हाट्सऐप की तह में जाने की कोशिश की तो कभी एक दूसरे को फोन कर कारण पूछा। लेकिन कोई सटीक रात में नहीं मिल रहा था। आईटी विशेषज्ञों ने इसका कारण ढंूढ निकाला। फेसबुक, इंस्टाग्राम ओर वाट्सएप में मैसेज आने और जाने बंद होते ही दुनिया भर के तकनीकि विशेषज्ञ इस तरह के ग्लोबल आउटेज का पता लगाने में जुट गए। बताया जा रहा है कि बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (बीजीपी) में गड़बड़ी के कारण फेसबुक के तीनों ऐप डाउन हुए थे। दरअसल, यह बीजीपी ही है जिसके कारण इंटरनेट काम कर पाता है। यह बहुत से नेटवर्क को जोड़े रखने का काम करता है। आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जब कोई यूजर इंटरनेट पर प्रवेश करता है तो बीजीपी उसे ट्रेवल कराता है। वह उन रूट्स को तय करता है, जहां डेटा ट्रेवल कर सकता है। बड़े राउटर्स अपने रूट को बार-बार अपडेट करते रहते हैं, जिससे नेटवर्क पैकेट्स को आखिरी सोर्स तक पहुंचाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button