- योग दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक संपन्न
- एनजीओ, व्यापारिक संगठन, औद्योगिक संगठन, आरडब्लूए आदि के पदाधिकारियो ने लिया बैठक में भाग
गाजियाबाद। 9वें राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर भव्य आयोजन किया जाएगा। योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि योग मानव के स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण उपयोगिता है। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठन, औद्योगिक संगठन, आरडब्लूए आदि के पदाधिकारियो से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने-अपने घर के सदस्यों एवं अन्य लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आयुर्वेद अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर इसकी कार्ययोजना तैयार करें ताकि योग दिवस कार्यक्रम के दिन अधिक लोगों को जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। योग दिवस के दिन जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत आदि जगहों पर योग दिवस का आयोजन किया जायेगा जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए। योग कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक संगठनों आदि के युवक, युवतियों को भी प्रतिभाग कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठन, औद्योगिक संगठन, आरडब्लूए आदि के पदाधिकारियो एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।