गाजियाबाद। अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद के कंप्यूटर साइंस विभाग एवं आईईईई यूपी सेक्शन के आपसी सहयोग से दो दिवसीय अंतर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। सम्मेलन का विषय एडवांस कंप्यूटिंग एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी-2024 पर आधारित था। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के साथ-साथ विश्व के अन्य देशों के शोधकर्ता शामिल हुए। अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज के महानिदेशक डॉ. आर.के.अग्रवाल की घोषणा से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बाल कृष्णन अथियामन, वैज्ञानिक पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सुपर कंप्यूटिंग प्रभाग के वैज्ञानिक प्रमुख एवं डॉ. सतीश कुमार सिंह, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद, के एसोसिएट प्रोफेसर ने शोध कार्य की सामाजिक उपयोगिता एवं इसके महत्व के बारे में अपने विचार प्रकट किए। भारत को शोध के माध्यम से किस प्रकार से विकसित बनाया जा सकता है, इसकी जानकारी बड़े ही रोचक ढंग से उपस्थित विद्वतजनों के बीच रखी। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य वक्ता एवीयूएए रोमानिया के प्रोफेसर डॉ. वेलेंटीनाई बुलेट ने टेक्नोलॉजी में चल रहे शोध कार्य एवं उससे भविष्य में होने वाले संभावित लाभ के बारे में जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कुल 800 शोधपत्र विश्व के विभिन्न देशों से प्राप्त हुए जिनमें से 148 शोध पत्रों की प्रस्तुति दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान की जाएगी।