लेटेस्टशहरशिक्षा

आईएमएस यूसी कैंपस में दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन

गाजियाबाद। आईएमएस यूसी कैंपस में दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसका विषय बिल्डिंग रेसिलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी फॉर इंडिया इन एवर-चेंजिंग टर्बुेलेट वर्ल्ड ए विजन फॉर 2030 रखा गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आईएमएस ग्रुप के जनरल सेक्रेटरी सीए (डॉ.) राकेश छारिया, मुख्य अतिथि डॉ. विनयशील गौतम (प्रख्यात इंटरनेशनल मैनेजमेंट गुरु), सुजीत कुमार (मेंबर आॅफ पार्लियामेंट -राज्यसभा), विशिष्ठ अतिथि प्रो.(डॉ.) देवेंद्र पाठक (प्रतिष्ठित प्रोफेसर), डॉ. ऋचा शर्मा (डिप्टी डायरेक्टर, रिसर्च आईसीएसएसआर दिल्ली), सतयक्की भट्टाचार्जी (मैनेजिंग पार्टनर, ग्रोथ स्क्वाप्स), अनिल भसीन (पूर्व प्रेजिडेंट, हावेल्स इंडिया लिमिटेड), डा. अजय कुमार भाटी (प्रोफेसर एंड डायरेक्टर, स्कूल आॅफ साइंस टैक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट, यूएसए) एवं संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया।
सम्मलेन में देश-विदेश से मैनेजमेंट, पत्रकारिता, कंप्यूटर साइंस, एंटरप्रेंयूर्शिप एंड इनोवेशन, इकॉनमी एवं साइंस क्षेत्र में शोध पत्रों को आमंत्रित किया गया। सम्मलेन में देश विदेश से लगभग 150 से अधिक शोधार्थियों द्वारा अपने शोध पत्र भेज अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा सस्टेनेबिलिटी के बारे में बताते हुए इसकी महत्ता एवं विशेषता को समझाया, साथ ही कहा कि जीवन में जो भी करना हो पूरी ताकत के साथ करना चाहिए। यदि अच्छे बदलाव चाहते हो तो सबसे पहले खुद को बदलना होगा। विशिष्ठ अतिथि द्वारा शोध की महत्ता एवं इसकी विशेषता के बारे में बताया, साथ आज के समय में शोध की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किये। सम्मलेन को प्रथम दिन पैनल डिस्कशन एवं टैक्नीकल सेशन में विभाजित किया गया। पैनल डिस्कशन का विषय रिसर्च ट्रेंड्स इन मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च रखा गया। जिसके मुख्य वक्ता डॉ. विनोद कुमार (डिपार्टमेंट आॅफ रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी एम्स नई दिल्ली), डॉ. आशीष गुप्ता (आईआईएफटी, नई दिल्ली), शम्भू कुमार झा (एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा) एवं डॉ. वर्षा दीक्षित (प्रोफेसर, गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी) रहे। सम्मलेन के टैक्नीकल सेशन में कुल छह ट्रैक रखे गए । प्रथम दिन के टैक्नीकल सेशन -1 में देश विदेश से आये शोध पत्रों को शोद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसको विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकित किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिन टैक्नीकल सेशन-2 का आयोजन किया जाएगा।जिसमें देश विदेश से आये शोध पत्रों को शोद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया जाना जारी रहेगा। वहीं विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकित भी किया जाएगा। सम्मलेन के द्वितीय दिन समापन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके विशिष्ठ अतिथि डॉ.पंकज गुप्ता (डीन ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी एंड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) रहेंगे । जिनके द्वारा प्रत्येक ट्रैक के बेस्ट पेपर प्रस्तुतकर्ता को स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मलेन के प्रथम दिन का संचालन डॉ. गीति शर्मा (चेयरपर्सन स्कूल आॅफ मैनेजमेंट) द्वारा किया गया, एवं कार्यक्रम का समापन डा. पूजा रस्तोगी (चेयरपर्सन एमआईबी) द्वारा उपस्थित जनों का धन्यवाद कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button