गाजियाबाद। आईएमएस यूसी कैंपस, गाजियाबाद में स्कूल आफ मैनेजमेंट द्वारा इंटरनेशनल बिजनेस सम्मिट 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विषय न्यू टैक्नोलॉजी : पविंग वे फॉर इंटरनेशनल अपॉर्च्युनिटीज रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कल्पना गोपालन, आईएएस (एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ,लेबर एंड पब्लिक ग्रीवांस रेड्रेसल , गवर्नमेंट आफ कर्नाटक), राघवेन्दर जीआर (आईएएस., ज्वाइंट सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट आफ जस्टिस ) एवं विशिष्ट अतिथि नीरज शर्मा (फाउंडर, चेयरमैन एंड सीईओ औरा, यूएसए) रहे। कार्यक्रम को दो भागों में रखा गया, जिसमें प्रथम इनॉगरल सेशन एवं दूसरा पैनल डिस्कशन रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत कर किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा छात्र /छात्राओं को इंटरनेशनल बिजनेस में इनफार्मेशन टैक्नोलॉजी के महत्व को बताया। साथ ही कोविड-19 के दौरान डिजिटलाइजेशन के हर क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव एवं महत्व पर चर्चा की और बताया कि किस तरह कोविड-19 ने बिजनेस क्षेत्र में चुनौतियां पैदा की जिसके कारण बिजनेस क्षेत्र में कई तरह के बदलाव हुए जो की आवश्यक थे। न्यू टैक्नोलॉजी के फायदे बताते हुए आज के समय में उसकी उपयोगिता को बताया। संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार द्वारा छात्र/ छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस,डाटा साइंस के महत्व एवं आवश्यकता के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के अतिथि अजय खुराना (फाउंडर एंड सीईओ मेकिनले ग्लोबल कैपिटल एलएलपी, कनाडा), आशीष कुमार (वाईस प्रेजिडेंट -बिजनेस डेवलपमेंट कोलोबजो सलूशन , आॅस्ट्रेलिया ) एवं हेमा गोपाल (लीडर टैलेंट सप्लाई चैन जेनपैक्ट) रहे। जिनके द्वारा कार्यक्रम के विषय न्यू टैक्नोलॉजी : पविंग वे फॉर इंटरनेशनल अपॉर्च्युनिटीज पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम के दौरान छात्र- छात्राओं द्वारा प्रश्न पूछे गए जिनके जवाब अतिथियों द्वारा दिए गए। कार्यक्रम का समापन डॉ. पूजा रस्तोगी (चेयरपर्सन- एमआईबी ) एवं डॉ. गीति शर्मा (चेयरपर्सन -स्कूल आॅफ मैनेजमेंट ) द्वारा उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद कर किया गया।