शिक्षा

एबीईएसआईटी में इन्टरनल हैकेथॉन का आयोजन, 88 टीमों ने लिया भाग, 12 घंटे की कोडिंग

गाजियाबाद। एबीईएसआईटी संस्थान द्वारा इंटरनल हैकेथॉन का आयोजन किया गया। इस हैकेथॉन में 88 टीमों ने भाग लिया जिन्होंने 12 घन्टे लगातार कोडिंग की। इन सभी टीमों से 25 प्लस 5 वेटिंग टीमों का चयन सॉफटवेयर एवं हार्डवेयर एडिशन के लिए होगा। जो नेशनल लेवल एसआईएच-2024 के पोर्टल में रजिस्टर की जाएंगी। इन सभी टीमों का चयन विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा जिसमें अदिति अग्रवाल प्रबंध निदेशक एडिसैप सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, शिवा तिवारी, सॉफटवेयर इंजीनियर, तुषार राज वर्मा, वरिष्ठ डेटा वैज्ञानिक, वंशिका अग्रवाल एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सेलेबएआई टेक्नोलॉजीज, उपदेश प्रताप सिंह, एआर/वीआर डेवलपर, मेक, आरए शुभम गुप्ता, क्लाउड इंजीनियर कोडस्टोर।
इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) एम. के. झा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस इंटरनल हैकेथॉन के संयोजक डा. कौशल किशोर ने बताया कि एक दिवसीय प्रोग्राम में सभी टीमों ने 12 घंटे लगातार कोडिंग करके अपना आइडिया प्रोटो टाईप प्रस्तुत किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button