गाजियाबाद। आरकेजीआईटी के एमबीए विभाग ने गाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन के साथ मिलकर शोध 2021-22 (इंटर इंस्टीट्यूट पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता) का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का विषय बदलते व्यवसाय परिदृश्य में आधुनिक प्रबंधन प्रतिमान: स्थिरता, नवाचार और भविष्य की गतिशीलता था।
प्रतियोगिता का उद्घाटन आरकेजीआईटी समूह के सलाहकार डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, कार्यकारी निदेशक डॉ. डी.के.चौहान, निदेशक, डॉ.डी.आर.सोमशेखर और एचओडी एमबीए डा. विभूति त्यागी व गाजियाबाद प्रबंधन संघ के कार्यकारी निदेशक विनय गुप्ता द्वारा किया गया। डा. अनुराग सिंह प्रोफेसर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने विद्यार्थियों को रिसर्च की उपयोगिता के बारे में बताया कि उन्होंने विद्यार्थियों से नई सोच को उजागर करने के लिए भी कहा।
प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों और एमबीए संस्थानों की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थानों की कुल 45 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हर्षिता और पंखुड़ी अग्रवाल (जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट), दूसरा पुरस्कार अनुराग लाला (आईएमएस यूनिवर्सिटी कैंपस गाजियाबाद) एवं इस प्रोग्राम में तीसरा पुरस्कार आकांक्षा आनंद (फ्लेम यूनिवर्सिटी पुणे) ने जीता।
इस प्रोग्राम का आयोजन डॉ. आशीष कुमार सिंह के संरक्षण में किया गया। हर्ष शर्मा, डा. मंजूषा गोयल, निशि पाठक, यातिका रस्तोगी, आशीष कुमार सिंह, रिचा शुक्ला, डा. जागृति सिंह व मोनिका नागर ने भी पेपर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता में अपना सहयोग दिया। कालेज के सभी उच्च अधिकारियों ने डिपार्टमेंट के कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।