सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय व्यापार बन्धुओं की बैठक में समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश

गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में आहूत हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा जिले के व्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लिया गया। व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित समस्त विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं के निस्तारण में कोई भी कोताही न बरती जाए। यदि किसी भी प्रकरण में कोई लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होने व्यापारियों से भी उनकी ओर से समस्या से संबंधित विशिष्ट मामलों की सूची बनाकर उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया, जिससे विभाग समस्याओं का संज्ञान लेकर तुरंत निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान व्यापारी संगठनों द्वारा पैठ बाजार की समस्या को दूर करने, गाजियाबाद शहर में विभिन्न मार्गों एवं पार्क इत्यादि के आस-पास अतिक्रमण की समस्या, शहर के अंदर संचालित शराब की दुकानों के कारण उत्पन्न अव्यवस्था, नगर निगम में संपत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया को जीडीए जैसा पारदर्शी बनवाने, राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में सड़कों व सफाई व्यवस्था को दुरस्त कराने आदि बिन्दुओं को उठाया गया। बैठक में एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद, सहायक अभियंता नगर निगम एसपी मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी वाईपी सिंह, व्यापारी नेता तिलक राज अरोड़ा, वसीम अहमद,संदीप बंसल, अशोक चावला, अशोक भारती, केसरी मिश्र, प्रशांत सरैया सहित विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, गाजियाबाद प्राधिकरण, खाद्य सुरक्षा व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। व्यापार बंधु की बैठक का संचालन राज्य कर विभाग के उपायुक्त (प्रशासन) चन्द्र कांत भूषण द्वारा किया गया।