गाजियाबाद। इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आफ इंडिया की गाजियाबाद शाखा ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। शाखा ने सेंट्रल इंडिया रीजन की द्वितीय बेस्ट शाखा का पुरस्कार प्राप्त किया है। शाखा के अध्यक्ष आदित्य गुप्ता व उनकी टीम ने यह पुरस्कार वाराणसी में आयोजित सीआईआरसी के वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्राप्त किया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह ने किया। आदित्य गुप्ता ने कहा कि शाखा के सभी सदस्यों के सहयोग के कारण ही शाखा को यह उपलब्धि प्राप्त हुई। सेंट्रल इंडिया के चेयरमैन सीए नीलेश गुप्ता ने बताया कि सेंट्रल इंडिया के अंतगर्त भारत के 209 लोकसभा क्षेत्र आते हैं। इन सभी लोकसभा क्षेत्र में सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल द्वारा अपनी 47 शाखाओं एवं 31 चैप्टर के माध्यम से उद्यमी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत उस क्षेत्र के सांसद की अध्यक्षता में उद्यमियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और योजनाओं के लाभ से अवगत कराया जा रहा है। इसके अलावा उद्यमियों सरकारी विभागों, बैंकों एवं सीए को एक ही प्लेटफार्म पर लाकर उद्यमियों को नए उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए हेल्पलाइन भी शुरू की गई है। एक्सपर्ट पैनल भी बनाया गया है, जो शासन की विभिन्न योजनाओं, विभिन्न करों की जानकारी देने के साथ डे टू डे बेसिस में आने वाली समस्याओं के समाधान का भी प्रयास करेगा। गाजियाबाद शाखा के उपाध्यक्ष कर्ण गर्ग, सचिव अमित तिवारी, पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंह, सेंट्रल काउंसिल सदस्य अनुज गोयल, ज्ञान चंद्र मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।