लेटेस्टशहर

आरकेजीआईटी में इनोवेशन एम्बेसडर प्रोग्राम आयोजित

गाजियाबाद। भारत सरकार के मिनिस्ट्री आॅफ इनोवेशन सेल के कार्य अनुरूप एक दिवसीय इनोवेशन एम्बेसडकर प्रोग्राम का आरकेजीआईटी में किया गया। मुख्य वक्ता अरविन्द तिवारी जोकि एक इनोवेशन एम्बेसडर थे, उन्होंने उपस्थित शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को इनोवेशन प्रोग्राम से जुड़े सभी तथ्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भारत विश्व इनोवेशन इनडेक्स में 2014 से 81 वें स्थान से वर्तमान 2021 मे 50 वें स्थान पर आया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने आत्म निर्भर भारत के तहत शीघ्र ही भारत विश्व मे टाप-10 पर आ जायेगा। कार्यक्रम में आरकेजीआईटी के डायरेक्टर डॉक्टर डी. आर सोमशेखर ने सभी पार्टिसिपेंट्स का स्वागत किया तथा शिक्षकों और विद्यार्थियों को नवाचार करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रोग्राम में डायरेक्टर एकेडमिक डॉ विकेश कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एचजी गर्ग, प्रोफेसर आर के यादव, प्रोफेसर पवन कुमार शुक्ला, मोहित सिंघला, हर्ष शर्मा, पीयूष कुमार, वैभव शर्मा तथा 300 से अधिक शिक्षक तथा स्टूडेंट आॅनलाइन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर पुनीत चन्द श्रीवास्तव ने स्पीकर और पार्टिसिपेंट्स का धन्यवाद किया तथा आरकेजीआईटी द्वारा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम का और आयोजन कराने का विश्वास दिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button