एसएसके पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ प्रारंभि सैनिक प्रशिक्षण शिविर


गाजियाबाद। मंगलवार को एसएसके पब्लिक स्कूल में एक शिविर का आयोजन कर प्रदेश के 200 विधार्थियों को प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारम्भ किया गया। इस शिविर में 30 विद्यार्थी गाजियाबाद के भी है। यह शिविर राष्ट्रीय सैनिक संस्था एवं अखंड हिन्द फौज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुये राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने कहा कि देश के युवाओ को प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण दिया जाना देशहित में अति आवश्यक है, जिससे वह विषम परिस्थितियों में अपनी और अपने आस पास की सुरक्षा कर सकें। अखंड हिन्द फौज के निर्देशक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार का प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण भारत के करीब करीब 20 हजार विद्यार्थियों को दिया जा चुका है। एसएसके पब्लिक स्कूल के संस्थापक गुलशन भामरी ने इस कार्यक्रम को गाजियाबाद मे आयोजित करने के लिए स्कूल का कॉन्फ्रेंस हॉल और खेल का मैदान उपलब्ध कराया है। उन्होंने विद्यार्थियों को सुबह उठकर व्यायाम करने और देशप्रेम की भावना मन मस्तिष्क में जाग्रत करने के लिए प्रेरित किया। प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण में युवाओ को फिजिकल ट्रेनिंग, मार्चिंग ड्रिल, एंबुश, पेट्रोलिंग, स्वतन्त्रता संग्राम, आपदा नियंत्रण, संविधान की धारा 51 ए में बताए गए कर्तव्यों और प्रारम्भिक आर्मी टेक्टिस की जानकारी ग्राउंड पर और क्लास रूम में दी जाती है। प्रशिक्षण कमांडर धीरज पटेल ने बताया कि आग के गोले से निकलना, पेरामिड बनाना, योग साधना और आपात स्थिति में पुलिस और सरकार की साहयता करना भी प्रशिक्षण का एक हिस्सा है।