- पीजीडीएम पाठ्यक्रम 2021-23 बैच के द्वितीय चरण के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम
गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में पीजीडीएम पाठ्यक्रम 2021-23 बैच के नव प्रवेषित छात्र-छात्राओं के लिए दो दिनों तक चले इंडक्शन प्रोग्राम भावी प्रबंधकों के समक्ष अवसर और चुनौतियों के विषय पर व्याख्यान के साथ समापन हुआ। कॉलेज के मैनेजिंग ट्रस्टी नितिन अग्रवाल के संरक्षण एवं संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पावर ग्लोबल इनर्जी इंडिया के सीईओ एवं (पूर्व सीईओ आयसर) पंकज दूबे, संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ एवं हिताची एमजीआरएम लिमिटेड के सीईओ राजन भंडारी की नोट स्पीकर द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। डा. उर्वषी मक्कड़ ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में कारपोरेट जगत के 30 से अधिक प्रख्यात विशेषज्ञों एवं प्रतिनिधियों जिसमें एवरो इंडिया लि. के सीएमडी सुशील अग्रवाल, होया सर्जिकल ओपटिक्स साउथ एशिया के नेशनल सेल्स हेड शरद वर्मा, डाररेक्टर कोन्सटिक्स के डायरेक्टर कमलेन्दु बाली, दि विनिंग मंत्रा को-फाउन्डर एवं आईएमएस एलुमिनीज प्रमोद जोशी आदि ने छात्रों को सम्बोधित किया तथा जीवन में अपने उद्देश्यों को जानने एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने अनुभवों तथा विशेषज्ञता से अवगत कराया। छात्रों ने सभी वक्ताओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं उनसे प्रेरणा ग्रहण की। कई छात्रों ने सवाल कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। समापन कार्यक्रम में डा. उर्वशी मक्कड ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों के उज्जवल भविश्य की कामना की।