- बुलंदशहर में हुई थी प्रतियोगिता
- पूरे प्रदेश से 150 खिलाड़ियों ने लिया था भाग
- कोच पुष्पेन्द्र रावत को मिला कराटे गौरव अवार्ड
गाजियाबाद। बुलंदशहर में स्थित विराट फार्म हाउस में शोतोकाई कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई। चैंपियनशिप में इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 6 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा काता और कुमिते दोनों इवेंट्स में 7 गोल्ड तथा 3 सिल्वर मेडल जीता। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में कराटे के काता इवेंट में अग्रिम अरोड़ा, प्रत्यूष चौधरी, यश मेहता और पूरण सिंह ने गोल्ड मेडल जीता तथा कुमिते इवेंट में यश मेहता, प्रत्यूष चौधरी और पूरण सिंह ने गोल्ड मेडल जीता तथा अग्रिम अरोड़ा, भव्य प्रताप सिंह और आकाश गोयल ने सिल्वर मेडल जीता। प्रतियोगिता के आयोजक हरकेश सिंह राजपूत ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट्स देकर पुरस्कृत किया।
इसके अलावा शोतोकाई कराटे फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा पुष्पेन्द्र सिंह रावत को कराटे गौरव अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के सभी पदाधिकारियों प्रदीप वर्मा, संजय दुबे, लक्ष्मी वर्मा, कृष्ण रावत, नैना रावत और अभिनव सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी और भविष्य में इसी प्रकार जनपद तथा राज्य का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत को कराटे गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।