- हरियाणा के गुरुग्राम में इंटर स्टेट प्रतियोगिता में 11 खिलाड़ियों ने लिया था भाग
गाजियाबाद। हरियाणा के गुरुग्राम शहर में स्थित चौधरी बख्तावर सिंह भवन में शोतोरियो यूनिक कराटे एसोसिएशन हरियाणा एवं इंडियन मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा आयोजित इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा काता और कुमिते दोनों इवेंट्स में 11 गोल्ड 6 सिल्वर तथा 1 ब्रोंज मेडल जीता। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से 9 कराटे टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें दिल्ली की टीम को प्रथम स्थान तथा उत्तर प्रदेश को दूसरा और हरियाणा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। चैंपियनशिप में कराटे के काता इवेंट में अग्रिम अरोड़ा, देविक गोयल, अरनवी जयसवाल, आध्या भंडारी, सोहम ज्ञायन, अभिनव सिंह और पूर्ण सिंह ने गोल्ड मेडल जीता तथा कुमिते इवेंट में अग्रिम अरोड़ा, देविक गोयल, आध्या भंडारी और पूरण सिंह ने गोल्ड मेडल जीता तथा अरनवी जयसवाल, कृष्णा चौहान, मुकेश, सोनिया, अभिनव सिंह और आकाश गोयल ने सिल्वर मेडल जीता और तथा सोहम ज्ञायन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि और झरसा गांव के प्रधान हरीश ठकरान और पहलवान बुधराम ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया और प्रतियोगिता में जीतने वाले सभी गोल्ड मेडलिस्ट को मंच पर 500-500 रुपए नकद इनाम देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता में रेफरी, जज और आॅफिशियल की भूमिका में नरेश शर्मा, दिनेश सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह रावत, शिराज अहमद, पवन सिरोही, देवेंद्र, कैलाश पांडे, संदीप पुंडीर, समीक्षा सारू मौजूद थे। प्रतियोगिता के आयोजक हेमंत नेहरा एवं रोहित सांगवान ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।