इंदिरापुरम कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने इंडिविजुअल फाईट कुमिते इवेंटस में जीते 19 मेडल

गाजियाबाद। दिल्ली के द्वारका में राष्ट्रीय स्तरीय ओपन कराटे टूर्नामेंट खेल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल- प्रदेश, हरियाणा और जम्मू कश्मीर, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में अलग अलग कैटेगिरी में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा सब जूनियर, कैडेट, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में विभिन्न आयु व भार वर्ग में प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में इंदिरापुरम कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने इंडिविजुअल फाईट कुमिते इवेंटस में 19 मेडल जीते तथा राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में अद्विक गोयनका, देविक गोयल और तुषार यादव ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता। रुद्र प्रताप कुश, चाहत, कर्ण सिंह रावत, पुर्वित गुरियान, वैभवी पंत, वैष्णवी यादव, अग्रिम अरोड़ा और काशवी शर्मा सिल्वर मेडल जीता। तुविक्श पोशीना, जीवितेश बिष्ट, अभिमन्यु मलिक, कृष्णा चौहान, अनुज्ञा शर्मा, रुद्राक्ष कसनिया, कृष्णा और प्रणव मिश्रा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस अवसर पर इंदिरापुरम कराटे स्कूल के सभी पदाधिकारियों कृष्ण रावत, नैना रावत, प्रदीप कुमार, लक्ष्मी वर्मा और विजय त्यागी ने सभी खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी।